Breaking News

अवैध रुप से गौवंश का परिवहन करने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार व 26 जीवित गौवंश व एक कन्टेनर जब्त।

 

अवैध रुप से गौवंश का परिवहन करने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार व 26 जीवित गौवंश व एक कन्टेनर जब्त।

पचेवर –

पचेवर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से गौवंश परिवहन करते हुए एक व्यक्ति व 26 गौवंश सहित एक कन्टेनर को जब्त किया।
पचेवर थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक जिला टोंक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश बैरवा के आदेशानुसार एंव वृताधिकारी मालपुरा चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के निर्देशन में दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को पुलिस गश्त के दौरान इलाथा थाना के पावर हाउस तिराहा तन पचेवर से एक कन्टेनर में अवैध रूप से 27 गौवंश को ठुस ठुस कर भर कर ले जाते हुए पाये जाने पर मुल्जिम अजीज पुत्र अलादीन जाति बंजारा मुसलमान उम्र 30 साल निवासी इस्लामपुरा थाना डिग्गी को धारा 3, 5, 6, 8 राजस्थान गोवश अधिनियम व 11 (1) (घ) पशु क्रूरता अधिनियम में गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम द्वारा 27 गौवंश को ठुस ठुस कर कन्टेनर में भरने से व चारा पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने से एक गौवंश की मृत्यु हो गई। जिस पर नियमानुसार पोस्ट मार्टम करवाया गया। तथा 26 गौवंश व कन्टेनर को जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया। वापसी थाना पर अभियोग संख्या 178/2021 धारा उपरोक्त में पंजीबद्ध किया गया और प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

Check Also

मालपुरा की सड़कों की बदहाल स्थिति बनी आमजन की परेशानी का कारण

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor मालपुरा की सड़कों की बदहाल स्थिति बनी आमजन …