बीसलपुर जलप्रदाय परियोजना के कार्मिको का अनशन दूसरे दिन भी रहा जारी।
टोडारायसिंह-
बीसलपुर जलप्रदाय परियोजना टोडारायसिंह के कार्मिकों ने वेतन नहीं मिलने व कर्मचारियों को हटाने पर कल से ही कार्मिकों द्वारा उपखण्ड कार्यालय टोडारायसिंह के सामने अनशन किया जा रहा है। लगातार आज दूसरे दिन भी कार्मिको का अनशन रहा जारी।