Breaking News

9 जोड़ों द्वारा किया गया 101 कन्याओं का कन्या पूजन ।

 

9 जोड़ों द्वारा किया गया 101 कन्याओं का कन्या पूजन

मालपुरा –

सेवा भारती के तत्वावधान में टीम मालपुरा द्वारा 101 कन्याओं का पूजन विधि विधान से बेसक्या बालाजी परिसर में किया गया।

इस अवसर पर विद्या भारती से राजेश शर्मा , सेवा भारती से मथुरा लाल , गोविंद  बाउजी , मधुसूदन पारीक , सीता दीदी और रजनीश मेंदवास्या , योगेश स्वामी , महेश सोनी , लक्ष्मण सिंधी , सुनील शर्मा , मूलचंद प्रजापत, दीपक सैनी , हैरी शर्मा , चंद्र प्रकाश नायक ,

गोपाल नायक , जगमोहन टेलर , नितिन टेमाणी , हनुमान दोई , विष्णु खारोल , पवन सेन , भागचंद सैनी राजकुमार सिंधी , भूपेंद्र कछोट और अन्य धर्मप्रेमी बंधु मौजूद रहे।।।

Check Also

राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय और सर्वसमावेशी विकास पर हैं केंद्रित : केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय …