
Chief Editor
ईमित्र प्लस ऑपरेटर संघ टोंक ने दिया पूर्व उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन।
टोंक-
ईमित्र प्लस ऑपरेटर संघ राजस्थान के बैनर तले टोंक शाखा ने आज सोमवार को जिला सचिव चेतन भारती के नेतृत्व में टोंक जिले के ईमित्र प्लस ऑपरेटरों ने पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलेट को अपना मांग पत्र देकर अपनी समस्याओं का निदान करवाने व जिले टोंक के प्रत्येक भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केन्द्रों पर कार्यरत्त ईमित्र प्लस ऑपरेटरों को ही कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर स्थायी नियुक्ति दिलवाने की मांग रखी गई जिस पर पायलेट ने बताया की आपकी मांग लंबे समय से चली आ रही है जो इसको मुख्यमंत्री महोदय तक पहुंचा कर मांग को पुरा करवाने का भरोसा दिलाया । प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम लालावत ने बताया की राजस्थान के प्रत्येक भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के ईमित्र प्लस ऑपरेटर पिछले कई महीनों से अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन , ट्वीटर , फेस बुक आदि सोशल मीडिया के माध्यम से आन्दोलनरत है ।
इस अवसर पर टोंक जिला कोषाध्यक्ष विष्णु दयाल वर्मा , ब्लॉक अध्यक्ष नवरत्न शर्मा , किशन चौधरी , लड्डू लाल मीणा , भूपेंद्र शर्मा व अन्य ईमित्र प्लस ऑपरेटर उपस्थित रहे ।