Breaking News

राज उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में गांधी दर्शन पर हुआ सेमिनार का आयोजन

राज उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में गांधी दर्शन पर हुआ सेमिनार का आयोजन

मालपुरा –
महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर प्रदेश भर में गांधी पखवाड़े के आयोजन के क्रम में आज गांधी दर्शन पर एक सेमिनार का आयोजन राज उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम संयोजक कैलाश सोनी ने बताया कि सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ राकेश बैरवा मौजूद रहे।
गणमान्य नागरिकों में DR छोगालाल गुर्जर, शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष इशहाक नकवी ,पूर्व उप प्रधान गोपाल गुर्जर, एडवोकेट गीता वालिया ,सौभाग्य सिंह सुनील वर्मा बुद्धि प्रकाश टेलर अब्दुल्ला तंवर कैलाश बैरवा रामलाल फौजी कवि आर एल दीपक कैलाश गुजर कन्हैयालाल सैनी एडवोकेट व अन्य उपस्थित रहे।

डॉ राकेश बैरवा ने आह्वान किया कि अहिंसा को यदि मन और वाणी में ही स्थान दे दिया जाए तो हिंसा तो कभी होगी ही नही।

मुख्य वक्ता के रूप में प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि गांधी का दर्शन सत्य और अहिंसा पर आधारित है जो प्रासंगिक था और रहेगा। सिंह के दुर्लभ संस्मरण एवम गांधी दर्शन पर प्रभावशाली उद्बोधन से सभी ने जमकर तारीफ की।

व्याख्याता डॉ राजकुमार वर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम संचालन व्याख्याता जगदीश गुर्जर ने किया।

Check Also

समरावता प्रकरण को लेकर जो भी व्यक्ति अपना पक्ष रखना चाहे निष्पक्ष होकर कह सकते है-संभागीय आयुक्त

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor समरावता प्रकरण को लेकर जो भी व्यक्ति अपना …