महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली।
मालपुरा-
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर आज दिनांक 2 अक्टूबर 2021 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजपुरा के छात्र छात्राओं को ग्राम पंचायत राजपुरा के सरपंच श्री धन्ना लाल बेरवा ने रैली दिखाकर प्रभात फेरी के लिए रवाना किया।
विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिवार (स्टाफ)के सदस्यों के नेतृत्व में गांव में प्रभात फेरी निकाली।
रैली निकालकर वापस स्कूल पहुंचने पर छात्र-छात्राओं को अल्पाहार ग्राम पंचायत की ओर से प्रदान किए गए।
तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया शाला के व्याख्याता मदन लाल मीणा ने छात्रों को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से संबंधित बातें बताएं, शाला प्रधानाचार्य जगदीश बंसल ने गांधी जी को देश की स्वतंत्रता में महत्ता एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी के बारे में विस्तार से बताया।
इसी क्रम में फिट इंडिया प्रभारी मोहम्मद इस्लाम ने सभी छात्र छात्राओं को सामूहिक शपथ कार्यक्रम में शाहरुख खान द्वारा सभी छात्र छात्राओं को सामूहिक शपथ दिलाई गई। और कहा की शपथ यहां लेने मात्र से ही काम पूर्ण नहीं होता बल्कि इसे अपने जीवन में उतार लेना चाहिए ।इस कार्यक्रम में शाला प्रधानाचार्य जगदीश बंसल व्याख्याता मदन मीणा रंग लाल बेरवा, हरी राम बेरवा,रामअवतार शर्मा वरिष्ठ अध्यापक रमेश चंद्र बेरवा ,ममता पारीक अध्यापक किशन लाल खटीक , हेमलता विजय सरपंच धन्ना लाल बेरवा ,ग्राम विकास अधिकारी रामेश्वर प्रसाद चौधरी, वार्ड पंच मनीष शर्मा जय देव जय देव सिंह आदि मौजूद रहे।