झिराना में आर्यिका विशेषमती माताजी का चातुर्मास,महासत्ती मैना सुंदरी नाटक का मंचन ।
पीपलू-
झिराना के आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे आर्यिका विशेषमती माताजी के चातुर्मास के दौरान मंगलवार रात्रि को महासत्ती मैना सुंदरी नाटक का मंचन किया गया। जिसमें महिलाओं-युवतियों ने नाटक मंचन किया जिसे उपस्थित भक्तों ने सराहा। संगीतकार द्वारा भजन “फल पायो मैना रानी” का गुणगान किया गया। नाटक में छवि जैन ने राजा पहुपाल, कोमल जैन ने रानी का, निशा जैन ने मैना सुंदरी, टीना जैन ने राजा श्रीपाल, शालिनी जैन ने मंत्री, सोनिया जैन ने सुरसुंदरी, रंजु जैन ने पंडित, अनिशा जैन ने मैना सुंदर के चाचा का किरदार निभाया। नाटक के माध्यम से बताया गया कि किसी प्रकार से मैना सुंदरी ने जैन धर्म का पालन करते हुए तथा पूजा अर्चना करते हुए कुष्ठ रोग से पीडि़त अपने पति के रोग को दूर किया है। इस दौरान काफी संख्या में जैन धर्मावलंबी मौजूद रहे। जिन्होंने नाटक मंचन की सराहनी की हैं।