भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र ई मित्रप्लस ओपरेटर संघ का प्रदेश स्तरीय ज्ञापन ।
जयपुर
राजस्थान प्रदेश कि समस्त ग्राम पंचायत स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर कार्यरत ई-मित्र प्लस ऑपरेटर संघ द्वारा प्रदेश स्तर का ज्ञापन माँग पत्र कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विधायकों, मंत्रियों के सरकारी व निजी आवास पर जाकर सभी को अपनी समस्याओं मुद्दों व 5 सुत्री मांगों से सम्बन्धित माँग पत्र सोंपा है।
इस माँग पत्र कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों के ईमित्र प्लस ऑपरेटर भाग ले रहे है। तथा राज्य सरकार का ध्यान आकर्षण करवाने हेतु अपनी मांगो के समर्थन में आगे की ठोस रणनीति 12 सितम्बर रविवार को जयपुर सिंधी केम्प स्थित होटल सुरज पेलेस मे बैठक कर बनाई गई ।
यह मांग पत्र कार्यक्रम ईमित्र प्लस आपरेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा के नेतृत्व में शुरू किया गया है। टोंक जिला सचिव चैतन भारती ने बताया कि सरकार व सुचना प्रोधोगिकी एवं संचार विभाग द्वारा
ईमित्र प्लस मशीन आपरेटरों की मांगें नहीं माने जाने पर ईमित्र प्लस ऑपरेटरों ने जोधपुर हाईकोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई है , जिस पर जोधपुर उच्च न्यायालय ने ऑपरेटरों की मांगों को जायज मानते हुये 3 अगस्त 2021 को याचिका भी स्वीकार हूए सरकारी विभागों के 32 पार्टियों को नोटिस
भेजकर 40 दिन में जवाब देने को भी कहा है। जो अब प्रदेश के ईमित्र प्लस ऑपरेटर भी कमर कस के जयपुर में हो रही विधानसभा कार्रवाई में अपने मुद्दे को उठाने की रणनीति बनाने में जुट गये है।ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम लालावत,
पीपलू ब्लॉक अध्यक्ष नवरत्न शर्मा, निवाई ब्लॉक अध्यक्ष किशनलाल चौधरी,भूपेन्द्र सिंह मालपुरा, लड्डू लाल मीना जामडोली,सांवलराम मीना,रामलाल गुर्जर,मुकेश प्रजापत, मनीराम,सहित प्रदेश के ई मित्रप्लस ओपरेटरों ने भाग लिया।