Chief Editor
सच्चा प्रयास कभी निष्फल नहीं होता-एएसपी राकेश कुमार बैरवा

लावा –
मालपुरा उपखंड के लावा कस्बे में
श्रीजी क्लासेज लावा की तरफ से शिक्षक दिवस के उपलक्ष में आयोजित हुआ मोटिवेशनल और मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन।
इस अवसर पर राकेश कुमार बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती तथा परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।
और शिक्षा को अभ्यास से प्रसन्न किया जा सकता है तथा कठिन परिश्रम और मजबूत इरादों से हम कोई भी लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।तथा बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।
इसलिए बेहतरीन शिक्षा के साथ ही हमें शारीरिक एंंव मानसिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है। इस दौरान एएसपी मालपुरा ने एस.के. बुहाडिया के द्वारा ग्रामीण शिक्षा के क्षैत्र में नवाचार लाने के लिए संचालित लाइब्रेरी का निरक्षण कर उन्हें इस पुनित कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर एस.के.बुहाडिया ने कहा कि गुरु से मिलती है हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा। बुहाडिया ने बताया कि शिक्षक वह नही है, जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे बल्कि वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें तथा साथ ही भूतपूर्व प्रधानाध्यापक रामलाल बैरवा ने बताया कि एक बेहतर समाज निर्माण के लिए शिक्षकों का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।
इस दौरान नेहरू युवा केंद्र टोंक के मालपुरा ब्लॉक अध्यक्ष मनीष बैरवा, सम्पत लालावत,दिनेश जांगिड़,सुरेंद्र व्यास(अध्यापक) जीतराम बैरवा व अन्य प्रतियोगी अभ्यर्थी रहे उपस्थित।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News