Breaking News

स्वयं सहायता समूहों की महिला किसानों को दी गई कृषि ट्रेनिंग।

स्वयं सहायता समूहों की महिला किसानों को दी गई कृषि ट्रेनिंग।

मालपुरा –

आज दिनांक 04 सितम्बर को मालपुरा ब्लॉक के देशमी गाँव में RWSLIP प्रोजेक्ट के तत्वावधान में राजीविका स्वयं सहायता समूहों की महिला किसानों को दो दिवसीय कृषि ट्रेनिंग के प्रथम दिवस में RWSLIP प्रोजेक्ट के कृषि पर्यवेक्षक (गोठड़ा)  रामावतार  उपस्थिति के साथ सम्पन्न हुई। जिसमें महिलाओं को स्प्रिंकलर सिस्टम ,ड्रिप सिंचाई, पाइप लाइन फार्म पॉन्ड आदि में मिलने वाली राज्य सरकार से छूट और RWSLIP से डिप्युटी डायरेक्टर कृषि  चंद्रकांत शर्मा तथा डिप्युटी डायरेक्टर उद्यानिकी पी के सिंह एवं कृषि अधिकारी  अनीश खान  और देशमा कृषि पर्यवेक्षक राम किशन वर्मा उपस्थित रहे। इनके अलावा राजीविका परियोजना से ब्लॉक परियोजना प्रबंधक सुशील कुमार सोनी

क्लस्टर मैनेजर  सीमा कँवर ARP खुशी राम गुर्जर AMP आशाराम प्रजापत तथा परमेश्वर प्रजापत LMP भूपेंद्र सिंह तथा राजेन्द्र कुमार खटीक CC विष्णु बैंक मित्रा उर्मिला वैष्णव तथा कृषिसखी & डिजिपे सखी कांता देवी (देशमी) तथा समाज सेवी पदम चंद सांटीवाल भी उपस्थित रहे।

जिन्होंने RWSLIP प्रोजेक्ट से किसानों को स्वस्थ मृदा समर्द्ध किसान योजना एवं कृषि कार्यों में मिलने वाली छूट के बारे में विस्तृत चर्चा की गई तथा महिला किसानों द्वारा लगाई गई पोषण वाटिकाओं का भी निरक्षण किया गया एवं महिलाओं को सब्जी उत्पादन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
इसके अलावा कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषि कार्यों हेतु उपलब्ध छूट के लाभ के लिए पंचायत के माध्यम से अधिक से अधिक आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से जमा करवाने के लिए भी महिला किसानों को निर्देशित किया।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …