
Chief Editor
राजीविका परियोजना द्वारा कृषि जागरूकता कैम्प का किया गया आयोजन ।
कल 26 अगस्त को मालपुरा के देशमी तथा सदरपुरा गाँव में राजीविका परियोजना के RWSLIP कार्यक्रम द्वारा कृषि जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें परियोजना के ब्लॉक परियोजना प्रबंधक सुशील कुमार सोनी एवं ARP खुशीराम गुर्जर, BTC FI चंद्रकला जोशी, BTC EP रामफूल दौतानिया, LMP भूपेंद्र सिंह, AMP आशाराम प्रजापत तथा परमेश्वर प्रजापत, CC सोनू कँवर, कृषि सखी कांता देवी(देशमी),सोना देवी,सामाजिक कार्यकर्ता पदम चन्द सांटीवाल उपस्थित रहे।
जिन्होंने गाँव के बड़ी संख्या में उपस्थित जन समुदाय को खेतीबाड़ी तथा पशुपालन से संबंधित नई-नई जानकारियां उपलब्ध करवाई जिसका सीधा लाभ समूह सदस्य महिलाओं को मिले।
ब्लॉक परियोजना प्रबंधक ने बताया कि राजीविका परियोजना ग्रामीण इलाकों में महिलाओं की आजीविका संवर्द्धन हेतु नए नए आयाम महिलाओं को उनके गाँवों में उपलब्ध करवाने के लिए कटिबद्ध हैं।
परियोजना द्वारा लाभ सीधा लाभार्थियों को दिलवाया जा रहा हैं।