Breaking News

श्रावण मास के अखण्ड रामायण पूर्णाहुति का कार्यक्रम विधि विधान से हुआ सम्पन्न

 

श्रावण मास के अखण्ड रामायण पूर्णाहुति का कार्यक्रम विधि विधान से हुआ सम्पन्न

मालपुरा-

पुरानी तहसील स्तिथ श्री बारादरी बालाजी मन्दिर में श्रावण मास के अखण्ड रामायण पूर्णाहुति का कार्यक्रम विधि विधान से सम्पन्न हुआ। प्रातः हवन कुण्ड में जोड़ो ने देशवासियों की कुशल मंगल कामनाओं की प्रार्थना करते हुए घी एवं सांख्याल की आहुति दी। दोपहर में महिला मण्डल द्वारा सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग के पश्चात महाआरती की गई। शाम को श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण की गई और बच्चों को भोजन करवाया गया।
पूरे महीने में प्रतिदिन के रामायण पाठ बिठवाने वाले लाभार्थियों एवं पूरे श्रावण मास में रामायण पाठ करने वाले भक्तजनों का श्री बारादरी रामचरित मानस मण्डल मालपुरा समिति के कार्यकर्ताओं ने स्वागत सम्मान किया। स्वागत सम्मान कार्यक्रम में पधारें मालपुरा टोडारायसिंह विधायक कन्हैयालाल चौधरी, चेयरमैन सोनिया मनीष सोनी ने पठनकर्ताओं का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया।
नरेन्द्र कुमार शर्मा अध्यक्ष, दिनेश विजयवर्गीय महामंत्री बारादरी रामचरित मानस मण्डल ने आमंत्रित अतिथियों
विधायक कन्हैयालाल चौधरी, सोनिया मनीष सोनी, त्रिलोक चन्द जैन, नरेन्द्र जैन का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर त्रिलोक चन्द विजय, रामनरेश विजय, महेन्द्र जैन, रामचन्द्र नामा, कन्हैया शर्मा, सत्यनारायण विजय, राजेन्द्र सैन, योगेश शर्मा, अशोक सिन्धी, सत्यनारायण बील, विनोद शर्मा, मदन खत्री, बसन्त सेन, सत्यनारायण दहिया, नीलेश विजय, गिरराज लड्डा, प्रह्लाद शर्मा, सत्यनारायण सेन सहित
सभी समिति सदस्य उपस्तिथ रहें। सभी आंगतुक अतिथियों सहित भक्तजनों ने सम्मान कार्यक्रम के पश्चात पंगत प्रसादी ग्रहण की।

Check Also

जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को सहेजने का प्रयास-राजेंद्र गुर्जर

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को …