Breaking News

प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती – सीआर बन्नालाल माली।

प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती – सीआर बन्नालाल माली।

लावा –

मालपुरा उपखंड के लावा कस्बे में नेहरू नवयुवक मंडल लावा व श्रीजी सेवा संस्थान लावा के संयुक्त तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव,फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 व स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत 15 से 29 वर्ष के युवाओं की 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया।

इसमें जिले के अलग अलग गाँवों के प्रतिभागियों ने भाग लिया, मालपुरा पंचायत समिति सदस्य बन्नालाल सैनी ने हरी झंडी दिखाकर दौड का शुभारंभ किया,जिसमें प्रथम स्थान दिनेश गुर्जर, द्वितीय स्थान हरिराम गुर्जर व तृतीय स्थान शंकर सैनी ने प्राप्त किया।

विजेताओं को लावा ग्राम विकास अधिकारी सांवरमल जाट, कृषि पर्यवेक्षक धर्मराज जाट ,पंचायत समिति सदस्य बन्नालाल सैनी तथा नेहरू युवा केंद्र टोंक के मालपुरा ब्लॉक NYV मनीष बैरवा ने प्रमाण पत्र, मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर CR बन्नालाल माली ने कहा कि मूलभुत सुविधाओं का अभाव होने पर भी कोई भी ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को छीपा नहीं सकता, इस दौरान श्रीजी सेवा संस्थान के शंकर खारोल, शिव कुमार बागडी, रोहित राज लक्षकार, रामस्वरूप दरोगा,ग्रामीण व युवा उपस्थित रहे।

Check Also

पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज ने पाई पंगत प्रसादी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज …