लावा सरपंच ने किया क्लीन विलेज ग्रीन विलेज पोस्टर का विमोचन।
लावा –
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र टोंक के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार मालपुरा उपखंड के लावा कस्बे में नेहरू युवा केंद्र से मालपुरा ब्लॉक NYV मनीष बैरवा के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत क्लीन विलेज-ग्रीन विलेज के पोस्टर का विमोचन लावा सरपंच कमल कुमार जैन ने किया।
मनीष बैरवा ने बताया कि डोर टू डोर कैंपेन चला कर लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक कर प्रेरित करना होगा तथा साथ ही बताया कि महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को सफल बनाते हुए स्वच्छता का ध्यान रखें।स्वच्छ जीवन ही स्वस्थ जीवन होता है, हम एक स्वच्छ जीवन की कामना तब ही कर सकते हैं।
जब हमारे आसपास का वातावरण साफ सुथरा हो तथा साथ ही सार्वजनिक स्थानों,बैंक, ई-मित्रों आदि पर जागरूकता पोस्टर लगाए गए। इस दौरान लावा कृषि पर्यवेक्षक धर्मराज जाट,जिला सलाहकार जल जीवन मिशन भंवर गुर्जर व मुकेश जाट,वार्ड मेंबर जगदीश प्रसाद सिंघाडिया तथा रामस्वरूप दरोगा आदि उपस्थित रहे।