Breaking News

लॉयन्स क्लब विद्याधर नगर ने लहरिया तिजोत्सव मनाया।

लॉयन्स क्लब विद्याधर नगर ने लहरिया तिजोत्सव मनाया।

जयपुर-

लॉयन्स क्लब जयपुर विद्याधर नगर ने आया सावन झूम के थीम पर लहरिया तीज उत्सव मनाया। क्लब के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि सीकर रोड स्थित एक रिसोर्ट में क्लब की महिलाएं लहरिया थीम पर लहरिया ड्रेस व पुरुष सदस्य लहरिया दुपट्टा पहनकर पारिवारिक माहौल में रंगारंग डान्स किया।

साथ ही झूलों का आनन्द लेते हुए कई मनोरंजक गेम्स खेले। इससे पहले कार्यक्रम की शुरआत बोर्ड मीटिंग के जरिए की गई, जिसमें आगामी सेवा कार्यों की चर्चा की गई।

मीटिंग के दौरान क्लब के सचिव अजय अग्रवाल नें पूरा विवरण रखा व कोषाध्यक्ष मोहित चिरानिया ने आय-व्यय की जानकारी दी। इस मौके पर क्लब के सभी सदस्यों की तरफ से जोन चेयरपर्सन रीना पुलासरिया व क्लब सरंक्षक स्नेहलता भारद्वाज का स्वागत किया गया।

Check Also

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने स्टॉकहोम, स्वीडन में इंटरनेशनल आईडीईए सम्मेलन के अवसर पर विभिन्न चुनाव प्रबंधन निकायों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने स्टॉकहोम, स्वीडन …