मालपुरा –
श्रीराम सेवा परिवार द्वारा मन्दिरों में निःशुल्क पौधा वितरण अभियान।
श्री राम सेवा परिवार संस्थान मालपुरा द्वारा मालपुरा शहर के सभी मन्दिरों में पौधे लगाने के लिए निःशुल्क वितरण अभियान के अंतर्गत आज वार्ड नम्बर 35 में डाक बंगला के पास स्तिथ शिव मंदिर में गोकुल धाम सोसायटी, संजय मार्केट की महिलाओं ने वार्ड पार्षद नेहा दिनेश विजय के साथ पौधरोपण किया।
कार्यक्रम में मंजू विजय, वर्षा राजपुरोहित, मंजू जैन, कौशल्या देवी, मधु विजय सहित महिला मण्डल की सभी महिलाओं ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करते हुए कल्प वृक्ष का जोड़ा लगाया।
साथ ही बिल्व पत्र, पारिजात, आंवला, अशोक, कदम्ब सहित 11 पौधे लगाकर महिलाओं ने पौधों की सुरक्षा एवँ पालन पोषण करने का संकल्प लिया। साथ ही सभी महिलाओं ने पौधे निःशुल्क उपलब्ध करवाने पर श्री राम सेवा परिवार संस्थान मालपुरा का आभार जताया।ज्ञात रहें कि श्री राम सेवा परिवार संस्थान मालपुरा द्वारा सभी मंदिरों में पौधे लगाने के लिए पौधे निःशुल्क भेंट किये जा रहें है।