Breaking News

पशुपालकों को प्राथमिक उपचार पेटिका का वितरण किया गया।।

भीपुर (मालपुरा) –

पशुपालकों को प्राथमिक उपचार पेटिका का वितरण किया गया।।

केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान , अविकानगर में संचालित अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत आज शनिवार को गाँव गणेशपुरा, भीपुर में पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । पशु स्वास्थ्य शिविर लगभग 250 से अधिक भेड़ , बकरी व दूधारु पशुओं का उपचार कर पशुपालकों को प्राथमिक उपचार पेटिका का वितरण किया गया।।

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …