Breaking News

डॉ. जीतराम मीणा ने बच्चे की दुर्लभ बीमारी को किया डायग्नोज।

डॉ. जीतराम मीणा ने बच्चे की दुर्लभ बीमारी को किया डायग्नोज।

मालपुरा-

मालपुरा के सरकारी अस्पताल प्रभारी नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जीतराम मीणा ने बुधवार को 6 माह की बच्ची में गंभीर बीटा थैलेसेमिया नामक दुर्लभ बीमारी को किया डायग्नोस। डॉ. जीतराम मीणा ने बताया कि यह एक दुर्लभ गंभीर बीमारी है जो बहुत कम बच्चों को होती है।

जिसमें यह बीमारी बच्चे के शरीर में खून नहीं बनने देती तथा बच्चे का शारीरिक विकास भी नहीं होता व बच्चे में खून की कमी हो जाती है।

तथा तिल्ली भी बढ़ जाती है। इस बीमारी में सामान्यतः उम्र 30 से 35 वर्ष की होती है। साथ ही इस बीमारी से ग्रसित बच्चे को लगातार खून चढ़ाया जाता है।

साथ ही आवश्यक दवाइयां भी दी जाती है। उन्होंने बताया कि इस गंभीर व दुर्लभ बीमारी का इलाज राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क किया जाता है।

गौरतलब है की शिशु व नवजात रोग विशेषज्ञ डॉ. जीतराम मीणा इससे पूर्व भी बच्चों की कई अन्य दुर्लभ बीमारियों को डायग्नोस करने की उपलब्धियों से मालपुरा उपखंड ही नही अपितु जिलेभर में बनाए हुए है अपनी विशेष पहचान।

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …