#जल जीवन मिशन आशियाना फाउंडेशन जयपुर #
सिरोही-
जल जीवन मिशन क्रियान्वयन के तहत ब्लॉक रेवदर की लुनोल ग्राम पंचायत में सरपंच मानसी देवी की अध्यक्षता में जल स्वच्छता समिति के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
आई एस ए संस्था आशियाना फाउंडेशन के कर्मचारी राहुल देव वर्मा ने ग्राम जल स्वच्छता समिति के सयोग और ग्रामीणों की भारगीदारी से ग्राम पंचायत और राजस्व ग्रामों में पानी की व्यवस्था के लिए कार्यगतिविधी योजना तैयारी की। सरपंच ने बैठक के दौरान उपस्थित महिलाओ से जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन और योजना के सार संभाल में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
संस्था के सचिव पुलकित जैन के निर्देशन में कमेठी के साथ PRA गतिविधि का संचालन कर ग्राम पंचायत एंव राजस्व ग्राम का नक्शा बनवाया गया।
पुलकित जैन द्वारा ये भी बताया गया की आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत संस्था की 3 टीम फिल्ड मे कार्य कर रही है |
टीम -ए सिरोही
टीम -बी दबाणी
टीम – सी लुनोल