Chief Editor
मोहल्ला सादात में पानी की टंकी का शीघ्र निर्माण कार्य नही होगा तो किया जाएगा उग्र आंदोलन: एस डी पी आई नगर अध्यक्ष एडवोकेट अय्यूब नेब।
मालपुरा:सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया नगर कमेटी मालपुरा ने उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार ओमप्रकाश जैन के नाम मोहल्ला सादात में पानी की टंकी निर्माण को लेकर सोपा ज्ञापन राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित पानी की टंकी को जल्द से जल्द निर्माण करवाया जाए।
उपखण्ड में आबादी के हिसाब से हर एरिया में पानी की टंकी का निर्माण कर पानी की सप्लाई हो चुकी है लेकिन राज्य सरकार द्वारा मोहल्ला सादात में पानी की टंकी अनुमोदित हो चुकी है। लेकिन आज तक निर्माण कार्य शुरू नही हुआ है इस से मोहल्ले वासियों में रोष है।
शीघ्र पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू नही होता है तो सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया करेगी उग्र आंदोलन अध्यक्ष एडवोकेट अय्यूब नेब के नेतृत्व में सोपा गया था ज्ञापन इस मौके पर पार्षद एडवोकेट मो हनीफ,एडवोकेट नईम,एडवोकेट अब्दुल हमीद एडवोकेट रईस पार्षद अतीक हसन , मुंशी मजीद, इशाक शेरा, मोहसिन पटवा,पार्षद पति नईम मुजाहिद हाफिज, सचिव अल्ताफ नददाफी, चाँद अली मुजाहिद हाशमी सद्दाम ,इरफान मोहसिन ,यूसुफ,फरीद ,सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मीडिया प्रभारी जावेद हाशमी ने दी जानकारी।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News