Breaking News

थानाधिकारी ने पुलिस जवानों को निःशुल्क होम्योपैथी ईम्युनिटी बुस्टर दवा की वितरित।

 

थानाधिकारी ने पुलिस जवानों को निःशुल्क होम्योपैथी ईम्युनिटी बुस्टर दवा की वितरित।

मालपुरा-

टोंक जिले के मालपुरा कस्बे में आज मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान, स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर जयपुर एवं नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा द्वारा पुलिस थाना मालपुरा में निःशुल्क होम्योपैथी ईम्युनिटी बुस्टर आर्सेनिक एलबम -30 दवाई का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मालपुरा थानाधिकारी कैलाश कुमार विश्नोई के हाथों से जवानों को निःशुल्क होम्योपैथी ईम्युनिटी बुस्टर आर्सेनिक एलबम -30 दवाई वितरित की और उनके हौंसले को सलाम किया।
मालपुरा थानाधिकारी कैलाश कुमार विश्नोई ने जवानों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस मुश्किल समय में कोरोना योद्धाओं को भी अपनी सुरक्षा की जरूरत है।
मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि कॉलेज के प्रो.डॉ.राजीव सक्सेना व ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक कौशल किशोर वर्मा के नेतृत्व में टीमें गठित कर जागरूकता कार्यक्रम को सम्पूर्ण राजस्थान में चलाया जा रहा है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों, कॉलोनियों, कच्ची बस्तियों में घर-घर जाकर लोगों, बच्चों एवं महिलायों को जागरूक तथा उन्हें पम्पलेट, मास्क, दवाई आदि वितरित किये की जा रही है ।
इस अवसर पर गोविन्द फुलवारिया, गिरधारी ठागरिया आदि उपस्थित रहे।

Check Also

राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय और सर्वसमावेशी विकास पर हैं केंद्रित : केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय …