
Chief Editor
जल जीवन मिशन के तहत पेयजल को लेकर ग्रामीणों से चर्चा की।
आज मालपुरा उपखण्ड की ग्राम पंचायत इंदोली के राजस्व गांव हिंडोला व रिंडलिया पंचायत के राजस्व गांव पीमुन में जल जीवन मिशन के तहत ISA-GVNML द्वारा PRA किया गया जिसमें गांव का मानचित्र बनाकर गांव के लोगों से चर्चा कर गांव की पूर्व मूलभूत सुविधाओं का संकलन किया गया व पेयजल व्यवस्था के लिए आगामी कार्य योजना तैयार की गई व जल जीवन मिशन के तहत घर घर नल योजना को सही ढंग से लागू करवाने के लिए प्रेरित किया गया ।इस दौरान ग्राम विकास नव युवक मंडल लापोड़िया के कार्यकर्ता काना राम
जाट,रामवतार सैनी,सीताराम मीना के साथ साथ गांव के प्रबुद्ध नागरिक व महिलाए रही उपस्थित। GVNML के कार्यकर्ता रंगलाल चौधरी व नरसिंह राठौड़ ने दी जानकारी।।