चारागाह विकास कार्यक्रम के तहत बनवाड़ा में किया गया वृक्षारोपण।
पीपलू-
पीपलू उपखण्ड की ग्राम पंचायत बनवाड़ा के ग्राम बनवाड़ा में आज चारागाह विकास कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधान पंचायत समिति पीपलू रतनी देवी चन्देल ने पेड़ लगाकर किया तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री व पूर्व पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण चंदेल तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता बनवाड़ा सरपंच गिर्राज प्रजापत ने की।
अतिथियों का राजस्थानी परंपरा के अनुसार साफा,शॉल,माला, ओढा करके तथा स्वामी रामचरण महाराज की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया। प्रधान रतनी देवी ने कहा कि पेड़ का हमारे जीवन में बहुत महत्व है पेड़ों से ही जीवन संभव है यदि प्रत्येक घर के बाहर पेड़ होते तो कोरोना कॉविड में इतनी मौतें नहीं होती तथा ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में मिलती रहती आज कुल 21 पौधे अमरुद के लगा कर के शुभारंभ किया गया है वृक्षारोपण के दौरान सरपंच श्री गिर्राज प्रजापत,उपसरपंच सीता प्रधान गुर्जर, AEN रामदयाल विजय,वार्ड पंच गण, ग्राम विकास अधिकारी, एलडीसी, भाजपा जिला मंत्री सत्यनारायण चंदेल, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल पीपलु अध्यक्ष कमलेश चन्देल द्वारा भी एक-एक पौधा लगाया गया है सरपंच गिर्राज प्रजापत ने बताया कि चारागाह में कुल 1000 पौधे लगाए जाएंगे जिसमें 700 पौधे अमरूद के तथा 300 पौधे नींबू के लगाए जाएंगे इस अवसर पर AEN रामदयाल जी विजय,पंचायत सरपंच गिर्राज प्रजापत, उपसरपंच सीता प्रधान गुर्जर, जिला महामंत्री सत्यनारायण चन्देल, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल पीपलू अध्यक्ष कमलेश चंदेल, वार्ड पंच गण तेजपाल जाट, शीला टीकम बेरवा,राजू लाल बेरवा,हेमराज कलाल,कांता गोपाल रेगर,मसरी खटीक,राजेंद्र शर्मा,गणेश बेरवा,ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह,एलडीसी सुरेश चौधरी,पंचायत सहायक अर्जुन लाल माली,रामविलास शर्मा,सोजी लाल शर्मा मेट रामजी लाल शर्मा,भंवर लाल सेन तथा ग्रामवासी नाथू तिवाड़ी,रामराय शर्मा ओम जी शर्मा,ओमप्रकाश प्रजापत,रतन जी कुमावत आदि उपस्थित रहे।