Breaking News

राज उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में SMILE प्रोग्राम द्वारा ऑनलाईन शिक्षण से सैकड़ों छात्र लाभान्वित

राज उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में SMILE प्रोग्राम द्वारा ऑनलाईन शिक्षण से सैकड़ों छात्र लाभान्वित

मालपुरा –

राज उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा ने ऑनलाइन शिक्षण में भी अपनी श्रेष्ठता साबित की है।
Covid के कारण विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं नही लग रही है उन्हें SMILE 3.0प्रोग्राम के तहत घर पर ही उच्च स्तरीय मार्गदर्शन दिया जा रहा है।
प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने बताया कि विद्यालय में कुल18 सेक्शन और 1600 से ज्यादा बच्चे नामांकित है जिन्हें SMILE प्रोग्राम से जोड़ा गया है जिससे वे घर बैठे ही अपनी पढाई सुचारू ढंग से कर रहे है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी कक्षाध्यापक और विषय अध्यापक audio visual अध्ययन सामग्री, notes ,home work नियमित रूप से छात्रों को भेज रहे है।
SMILE प्रभारी व्याख्याता मो आरिफ ने बताया कि छात्रों के लिये ऑनलाइन क्विज भी विभाग भेज रहा है जिसमे ये विद्यालय पूरे टोंक जिले में अव्वल चल रहा है।
अब तक 1200 से ज्यादा छात्र क्विज प्रोग्राम से जुड़ चुके है।

इसके अलावा विद्यालय में अनेक नवाचार भी होते रहते है जिसके तहत विद्यालय में एक छात्र सहायता केंद्र शुरू किया गया है जंहा पर छात्र और अभिभावक विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त कर रहे है जिनमें प्रवेश सम्बंधित जानकारियां,उनमें लगके वाले डॉक्यूमेंट, विद्यालय में संचालित विभिन्न विषयों की जानकारी, TC ,ओपन स्कूल आदि से सम्बंधित जानकारियां प्राप्त कर रहे है।व्याख्याता कपिल जांगिड़ ने दी जानकारी।

Check Also

वार्ड 35 में पार्षद नेहा विजय की सराहनीय पहल, अंधेरे से दिलाई राहत – जनता ने की प्रशंसा

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor वार्ड 35 में पार्षद नेहा विजय की सराहनीय …