
Chief Editor
बीसलपुर बांध के पानी पर पहला हक टोंक जिले का किसान नेता रतन खोखर।
टोडारायसिंह-
आज राजस्थान प्रदेश के टोंक जिले की टोडारायसिंह उपखण्ड की ग्राम पंचायत बासेड़ा में ग्राम माधोगंज, बासेड़ा, मोरला, गणेता, खरेडा, गणेती, आदि कई गांवों के किसानों व महिलाओं सहित, छान, टोडा, मालपुरा, दूदू स्टेट हाईवे पर किसान नेता रतन खोखर कि अगुवाई में सांकेतिक जाम लगाकर राजस्थान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर चेतावनी दी, कि बिसलपुर बांध में पहले चम्बल नदी का पानी बनास नदी में ढाला जाये और फिर जयपुर जिले को पेयजल का पानी दिया जाए। बिसलपुर बांध, हमारा बांध है, हमारा पानी है, हमारा हक है व हमारा अधिकार है हमारी मांग है कि जयपुर को पेयजल के लिए ईसरदा बांध से दे, या बृम्हाणी नदी का पानी बिसलपुर बांध में डाले। वरना जयपुर जिले के लिए दूसरी पाईप लाईन बिछाने नहीं देंगे, टोंक जिले के किसान सात दिनों में आगे कि रणनिती बनाकर, सड़कों पर
उतरकर जन आंदोलन करेंगे। किसान नेता रतन खोखर प्रदेश मंत्री किसान महापंचायत, प्रधान जाट पूर्व सरपंच बासेड़ा, शैतान चौधरी, पन्ना लाल, आशाराम चौधरी बासेड़ा, सूरजकरण गूर्जर, रूकमा देवी, सीता देवी, मनबर देवी, शांती बैरवा, रसाल सैनी आदि।