Breaking News

बजरंग दल सप्ताह के तहत बजरंग दल व विहिप ने किया पौधारोपण।

 

मालपुरा –

*बजरंग दल सेवा सप्ताह* के तहत विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल मालपुरा के कार्यकर्ताओं ने शहर के कई स्थानों पर पौधारोपण किया।
विश्व हिंदू परिषद टोंक के जिला मंत्री सुरेश आर्य ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद द्धारा सभी जगह *सेवा सप्ताह* के रूप मे मन्दिरो कि सफाई,व पौधारोपण किया जायेगा सेवा सप्ताह 11 जुलाई से 17 जुलाई कर चलेगी।
सभी को इस बारिश के मौसम में कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए जिस से प्राकृतिक संतुलन बना रहे साथ ही प्राण वायु में कमी ना आए।

इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाबूलाल यादव व बजरंगदल के विकास शर्मा,विनोद साहू,श्रीकृष्ण विजय,आशुतोष खारोल,सुरेश खटीक(लावा),महेश गुर्जर(पीनणी) कमल खाण्डल,योगेश व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज ने पाई पंगत प्रसादी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज …