बढ़ती पेट्रोल डीजल व गैस की कीमतों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन।
टोडारायसिंह-
टोंक जिले के टोडारायसिंह उपखण्ड में आज
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी टोडारायसिंह द्वारा देश में कमरतोड़ महंगाई पेट्रोल डीजल गैस की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ मूल्य वर्दी के खिलाफ एस्सार पेट्रोल पंप जयपुर रोड पर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई।
मूल्य वृद्धि के विरोध में हस्ताक्षर किए गए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा डीजल पेट्रोल गैस की मूल्य वृद्धि के विरोध में नारेबाजी कर केंद्र सरकार से कीमतें कम करने की मांग की इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रशाद साहू जिला माहसचिव जरूर भाई
जिला महासचिव बलराम चोपडा, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष सत्तार गहलोत,अधिवक्ता जावेद नक़वी, भवर लाल जी चौधरी जिला महासचिव दीन दयाल सिंह पंचायत समिति सदस्य शिव जीराम प्रजापत हरिराम गुर्जर , अधिवक्ता ज़ाहिद अख्तर,
पार्षद इमरान खान, पार्षद सद्दाम गहलोत, प्रवक्ता हुनमान सिंघल पार्षद लवकुश वर्मा, फारूक अंसारी, गफ्फार भाई, ईमरान अली ओम जी शर्मा राम जी जोशी सीताराम धाकड़ पूर्व c r देवकरण बेरवा राजेश चौधरी रमेश सैनी बस्सी देवराज गुर्जर धर्मेंद्र चौबे डीएन शर्मारमजान हाजी सलीम मधु लाल वर्मा सुवालाल वर्मा मोहनलाल वर्मा गफ़्फ़ार भाई पूर्व पार्षद नन्दलाल वर्मा मनोज कासलीवाल दुर्गा लाल वर्मा आशिफ अली नरेंद्र महावर अशोक सैनी ,रसूल भाई इसाकमंसूरी , नंद किशोर साहू हेमराज राहुल्या , कमरुद्दीन गहलोत शेहराब भाई , मजीद भाई राठौड़ , रईस राठौड़ राधेश्याम धाकड़ छोटू लाल सैनी बबलू राठौरसरदार गुर्जर मनजीत ओम प्रकाश सैनीघासीलाल बैरवा , इमामुद्दीन रामस्वरूप वर्मासहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जानकारी प्रियंक जैन एडवोकेट ने दी।