किसान संगोष्ठी एवं सिरोही नस्ल के बकरे का वितरण।
उदयपुर-
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के मरूक्षेत्रीय केंद्र बीकानेर की ओर से अनुसूचित जनजाति योजना(टीएसपी) के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र बड़गांव उदयपुर में कल दिनांक 14 जुलाई 2021 को किसान संगोष्ठी एवं 19 संस्थान के उत्तम नस्ल के सिरोही बकरे का निशुल्क वितरण अजय सिंह मेहता अध्यक्ष विद्याभवन सोसायटी उदयपुर एवम निदेशक डॉक्टर अरुण कुमार तोमर अविकानगर द्वारा किया गया।
किसान संगोष्ठी कार्यक्रम में उदयपुर जिले की विभिन्न पंचायत क्षेत्रों के 40 आदिवासी महिला एवं पुरुष किसानों ने भाग लिया।
जिसमें सभी आदिवासी किसानों को पशुपालन एवं खेती से संबंधित आवश्यक सामानों ( छाता एवं पानी की बोतल) का निशुल्क वितरण भी अतिथियों एवं टीएसपी की टीम सदस्यों की मौजूदगी में वितरण किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक केन्द्रीय भेड़ अनुसंधान केंद्र अविकानगर मालपुरा डॉ० अरुण कुमार तोमर ने भेड़ बकरी एवं खरगोश पालन की आत्मनिर्भर भारत में महत्त्वता पर चयनित आदिवासी लाभार्थियों से संवाद एवं विस्तृत चर्चा की तथा संस्थान के द्वारा भेड़ बकरी एवं खरगोश पालन के क्षेत्र में किसानों के लिए किए गए वैज्ञानिक शोध से अधिक आजीविका कमाने के बारे में प्रेरित किया।
कोरोना काल में भेड़ बकरी पालन से अपने परिवार को मजबूत के लिए संस्थान के द्वारा जनजाति क्षेत्र में चलाई जा रही टीएसपी योजना में जुड़कर अपनी आय को मजबूत के बारे में विस्तार से संवाद आदिवासी किसानों से किया।