झालावाड़ कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड को लेकर विश्व हिंदू परिषद व दलित संघठनों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन।
मालपुरा –
राजस्थान प्रदेश के झालावाड़ जिले के झालरापाटन कस्बे में एक दलित युवा का अपहरण कर नृशंस हत्या करके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले अपराधियों को फाँसी की सजा दिलवाने की माँग करते हुए विश्व हिंदू परिषद व दलित संघठनों के द्वारा उपखण्ड़ अधिकारी मालपुरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
उल्लेखनीय हैं कि झालावाड़ जिले के झालरापाटन निवासी कृष्णा वाल्मीकि का समुदाय विशेष के लोंगो द्वारा अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी।
और अपराधियों ने हत्या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया था।
आज विश्व हिंदू परिषद,भीम सेना,अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज,अखिल भारतीय रेगर महासभा द्वारा उपखण्ड अधिकारी मालपुरा डॉ राकेश कुमार मीणा को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर माँग की गई कि अपराधियों को अविलम्ब गिरफ्तार करके मोब लीचिंग धारा में मामला दर्ज किया जाए।
दोषियों को फाँसी की सजा दी जाए। पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा व पीड़ित परिवार में से एक सदस्य को सरकारी नोकरी दी जाए ।
वहीं नगर पालिका अध्यक्ष सहित भाजपा पार्षदों व हिन्दू संघठनों ने उपखण्ड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया कि बीती रात्रि में कुछ असामाजिक तत्वों ने बम्ब तालाब पर छत्रेश्वर मन्दिर के पास स्थित हनुमान मन्दिर की वाटिका में लगे शिलालेख को तोड़ दिया।
व समुदाय विशेष के कुछ मनचले युवक मन्दिर व वाटिका परिसर में आकर धूम्रपान कर के जगह जगह पर थूकते है। लड़कियों पर फब्तियां कसते है।
प्राचीन हनुमान मंदिर सदियों से हिंदुओं की आस्था का केंद्र रहा है। हिन्दू धर्म के लोग प्राचीन समय से ही मन्दिर में पूजा अर्चना करते आये हैं। समुदाय विशेष के मनचले युवकों के द्वारा ऐसी निंदनीय कृत्य करने से हिन्दू धर्मावलंबियों की भावनाएं आहत हुई है। घटना को लेकर समूचे हिन्दू समाज में रोष व्याप्त है।हिन्दू संघठनों व नगर पालिका भाजपा पार्षदों ने अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की माँग की ताकि क्षेत्र में साम्प्रदायिक सद्भावना बनी रहे।
वहीं उपखण्ड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए स्वयं घटनास्थल पर जाकर यथास्थिति का जायजा लिया। साथ ही मामले की निष्पक्ष जाँच करवाकर अपराधियों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने का दिलाया विश्वास।