
Chief Editor
मालपुरा-
नवनिर्वाचित पार्षदों का किया सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से सम्मान।
नगर पालिका मालपुरा के नवनिर्वाचित पार्षदों का सोशल डेमोक्रेटिक ऑफ इंडिया की मालपुरा नगर कमेटी की ओर से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पार्षद एडवोकेट अतीक हसन, शाहिद अहमद, मो नईम, आबिद अली ,अब्दुल मजीद,शहजाद अहमद का माल्यर्पण कर समस्त पार्षदों का किया स्वागत।
इस अवसर पर पार्टी के पद अधिकारी शोएब अहमद ,मुबारिक अहमद, आरिफ अहमद सहित मालपुरा नगर कमेटी जावेद हाशमी इस्हाक शेरा, एडवोकेट अय्यूब,इरफान, दिलदार, मुजाहिद , मास्टर महफूज, अल्ताफ, मोहसिन ,निजाम,चाँद, वाहिद ,मोईन, मक़बूल,सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन आरिफ ने किया।