
Chief Editor
जयपुर-
लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा विशाल वृक्षारोपण किया गया।
द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233E-1 के रीजन लगुना के द्वारा आज जवाहर नगर में झूलेलाल मंदिर के पास पार्क में विशाल वृक्षारोपण किया गया। जिसमें जयपुर के सांसद श्री रामचरण जी बोहरा,पूर्व विधायक अशोक जी परनामी, पार्षद महेश कलवानी,पूर्व प्रांतपाल आलोक अग्रवाल, सहप्रांतपाल रोशनसेठी रीजन चेयरपर्सन आर एस मदान जी, पुरसानाराम पार्क समिति, झूलेलाल मंदिर समिति सेक्टर -5 के अध्यक्ष मनोहर लाल राजानी , महासचिव मोहन तलवेजा,समस्त रीजन व club कार्यकारणी व जोन चेयर पर्सन उपस्थित रहे।
रीजन सचिव पवन अग्रवाल ने बताया कि आज वहां गार्डन में 101 पौधे लगाए गए। ग्रास उगाई गई व सभी आए हुए अतिथियों के लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई ।पूरी डिस्टिक के द्वारा 51000 पौधे लगाने का लक्ष्य है ।उसी के अंतर्गत आज कार्यक्रम हुआ और आज के पूरे प्रोग्राम क़ो जयपुर क्लब भास्कर के नेतृत्व मे आयोजित किया गया।