Breaking News

मंत्रालयिक कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार कार्यक्रम स्थगित।

मंत्रालयिक कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार स्थगित।

महासंघ प्रदेशाध्यक्ष श्री राजसिंह चौधरी ने बताया कि सरकार की तरफ से  प्रमुख कार्मिक सचिव  हेमन्त गेरा द्वारा मंत्रालयिक कर्मचारियो की मांगों का यथोचित समाधान शीघ्र किए जाने के सकारात्मक रूख को देखते हुए राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के आहवान पर 9 जुलाई को कार्य स्थल पर उपस्थित रहकर कार्य बहिष्कार करने के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है | साथ ही महासंघ ने यह भी चेताया है कि कर्मचारियों की आशातीत मांगों पर 15 दिवस में आदेश पारित न होने पर 9 जुलाई के स्थगित राज्य व्यापी कार्य बहिष्कार को पुनः अनवरत किया जावेगा |यह जानकारी संघटन के प्रदेश मंत्री असद मलिक ने दी।

Check Also

गरीब और बेघर पात्र परिवार दफ्तरों के काट रहे चक्कर, अपात्र लोगों ने उठाया पीएम आवास योजना का लाभ…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गरीब और बेघर पात्र परिवार दफ्तरों के …