Breaking News

एक दिवसीय निःशुल्क न्यूरोथैरेपी चिकित्सा शिविर का समापन।

मालपुरा-

मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं, मानवता के लिए हमेशा कार्य करता रहूँगा – डॉ हारून राशिद

मालपुरा उपखण्ड में राजस्थान लाइव न्यूज़ 24 व मानव सेवा संघठनों के सहयोग से कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए एक दिवसीय निःशुल्क न्यूरोथैरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन किलकारी किड्स स्कूल मालपुरा में किया गया।
शिविर में मंदबुद्धि बच्चों,कमर दर्द व घुटने दर्द से पीड़ित मरीजों को न्यूरोथेरेपिस्ट डॉ हारून राशिद के द्वारा चिकित्सा सेवाएं दी गई व मंदबुद्धि बच्चों के माता – पिता को बच्चों की देखभाल करने की विशेष सलाह दी गई।
स्थानीय मरीजों के अलावा सांगानेर, केकड़ी से आए हुए मरीजों ने भी निःशुल्क शिविर का लाभ उठाया। डॉ हारून राशिद ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं। मानवता के हित के लिए सदैव कार्य करता रहूंगा।
डॉ राशिद ने बताया कि मेरे द्वारा शिविर के अलावा भी 60 वर्ष से ऊपर व मंदबुद्धि बालकों को निःशुल्क सेवा प्रदान की जाती है और की जाती रहेगी। प्रत्येक चिकित्सक को चाहिए कि कम से कम महीने में एक बार निःशुल्क सेवा जरूर देनी चाहिए।
शिविर के दौरान किलकारी किड्स स्कूल के संचालक व समाज सेवक विष्णुकांत पाठक, समाजसेवी लेखराज सोनी, गोपाल नायक व आसिफ खान का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Check Also

तैय्यब नकवी जिला जयपुर कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor तैय्यब नकवी जिला जयपुर कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त मालपुरा …