
Chief Editor
मालपुरा-
मालपुरा शहर के टोडा रोड नासरिया मदरसा के पास संतुलन बिगड़ने से कार गड्ढे में जा गिरी। जिससे एक महिला और पुरुष जो सीकर से मालपुरा सादात मोहल्ले मै ही आ रहे थे। लेकिन नाला निर्माण कार्य अधूरा होने से सन्तुलन बिगड़ गया और कार गड्ढे में गिर गई। जिससे महिला के सिर में गंभीर चोट आई। सादात मोहल्ला निवासियों ने बताया कि यह नाला कई बार हादसे को दस्तक दे चुका है। घायलों के नाम रेशमा पति ज़ाकिर व फैसल पुत्र अकील बताया जा रहा है