
Chief Editor
कृषि कार्य के वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
टोंक (मालपुरा) –
राष्ट्रीय अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक ओबीसी बुद्दिष्ट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बैरवा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल को ज्ञापन सौंपा गया।
संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बैरवा ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत मोर के आसपास निवास करने वाले किसानों के कृषि कार्य मे काम आने वाले वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त किया जाए।
व ग्रामीणों पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लिए जाए।साथ ही टोलकर्मियों को पाबंद किया जाए कि वो ग्रामवासियों के साथ अभद्र व्यवहार न करें।
और मालपुरा- केकड़ी स्टेट हाइवे पर स्थित टोल प्लाजा के टेक्स से स्थानीय नागरिकों के वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त करने की मांग भी रखी।
उल्लेखनीय है कि लंबे समय से ग्राम पंचायत मोर व अविकानगर के पास स्थित टोल प्लाजा के टोल टेक्स को लेकर स्थानीय ग्रामीण व नागरिक संघर्ष कर रहे हैं और लगातार मांग की जा रही हैं कि स्थानीय लोंगो व स्थानीय वाहन चालकों को कई बार जरूरी कार्य को लेकर अविकानगर या आसपास के क्षेत्र में जाना पड़ता है और टैक्स का अतिरिक्त भार वहन करना पड़ता है।
कई बार टोल टैक्स को लेकर स्थानीय नागरिकों व ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन भी किया।अभी हाल ही में मालपुरा में टेक्सी चालको ने व नगर पालिका पार्षदों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को भी ज्ञापन दिया था और माँग की थी कि टोल प्लाजा के 10 किमी० के क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों के वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त किया जाए।कई बार स्थानीय प्रशासन को भी इस समस्या से अवगत करवा दिया गया लेकिन आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है।
जिला कलेक्टर टोंक को ज्ञापन देने के दौरान शेतान गुर्जर, मनोज कुमार माली,रामदयाल बैरवा, भँवर लाल व अन्य ग्रामीण रहे उपस्थित।
राष्ट्रीय अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक ओबीसी बुद्दिष्ट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण ने दी जानकारी।