Breaking News

प्राचीन धरोहर को बचाने के लिए लामबंद हुए ग्रामवासी।

 

प्राचीन धरोहर को बचाने के लिए लामबंद हुए ग्रामवासी

मालपुरा-
मालपुरा उपखंड के ग्राम कडीला के ग्रामवासियों ने तहसीलदार ओम प्रकाश जैन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बताया की ग्राम कडीला में 100 मीटर दूर पापड़िया पहाड़ी व‌ हनुमान मंदिर स्थित है। उक्त पहाड़ी जो कि प्राचीन व ऐतिहासिक धरोहर है, जिसको राजस्थान सरकार द्वारा आर. एम.एम. सी. आर 2017 के अंतर्गत राजकीय भूमि में डेलिनियशन कर पहाड़ी क्षेत्र में प्लाट तैयार कर नीलामी किए जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया की ग्राम की आबादी लगभग 4500 है।सरकार ने नीलामी हेतु जो जगह कायम की गई है वह उक्त ग्राम से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है । जिस पहाड़ी क्षेत्र पर राज्य सरकार द्वारा डेलिनियेशन कर प्लाट तैयार कर नीलामी हेतु जो रूपरेखा तैयार की जा रही है।जो कि बिल्कुल गलत है उस पहाड़ी क्षेत्र के शीर्ष पर सदियों पुराने मंदिर बने हुए है तथा पहाड़ी पर स्थित मंदिर में आसपास के गांव डूंगरी कला भगवानपुरा डूंगरीखुर्द सूरजपुरा जानकीपुरा नईनाडी चबराना आसपास के सभी अन्य गांव वाले इन मंदिरों में धार्मिक आस्था रखते हैं। तथा प्रतिदिन इन मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करते हैं व परिक्रमा लगाते हैं साथ ही पहाड़ी क्षेत्र के पास में स्थित हनुमान मंदिर का ग्राम वासियों द्वारा लगभग एक करोड रुपए की लागत से भव्य मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है। पास में ही स्थित प्राचीन तालाब जिसमें आसपास के गांव के जानवर पानी पीते हैं।

इस पहाड़ी क्षेत्र में सैकड़ों पेड़ पौधे लगे हुए हैं ,राज्य सरकार द्वारा उक्त क्षेत्र को डेलिनियेशन कर प्लाट काटकर खनन हेतु आवंटित किया जाता है तो वहां पर स्थित प्राचीन धरोहर के नष्ट होने के साथ-साथ पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान होगा। साथ ही आबादी क्षेत्र में ग्राम वासियों के दो दो मंजिला इमारतों से निर्मित भवन बने हुए हैं जिनमें भी हानि होने की प्रबल संभावना है । और आस-पास के गांव व कडीला ग्राम की आस्था को भी ठेस पहुंचेगी तथा नकारात्मक भावनाएं पैदा होगी।
राज्य सरकार के प्रति ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।ज्ञापन में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए बताया कि कडीला तहसील मालपुरा जिला टोंक में राजस्थान प्रधान खनिज रियायत नियमावली 2017 के अंतर्गत राजकीय भूमि में डेलीनियेशन कर पहाड़ी क्षेत्र में प्लाट तैयार कर नीलामी करने की तैयारी को निरस्त किया जाए।इस दौरान गांव के योगेश स्वामी, नईनाडी मुकेश शर्मा,जितेंद्र शर्मा, भंवरलाल,अंबालाल गिरधर वैष्णव,सोजी बैरवा,नाथू बलाई, कैलाश जाट,सुरेंद्र सिंह,वीर बहादुर सिंह व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Check Also

सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का आरोप, न्यायालय ने दिए प्रकरण दर्ज करने के आदेश

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का …