
Chief Editor
मुख्य मार्ग पर सीडी की वजह से रुका राज कार्य।
बृजलाल नगर-
मालपुरा उपखण्ड की ग्राम पंचायत बृजलाल नगर के वार्ड नंबर 12 अंबेडकर कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड में सीसी रोड मय नाली निर्माण कार्य शुरू हुआ था ।समस्त वार्ड वासियों ने इच्छुक होकर सभी ने अपने घरों के बाहर बने सीढ़ी रैंप को अच्छा कार्य होने के कारण तुड़वाकर हटाया। लेकिन वार्ड के निवासी श्रवण पीटीआई टोडारायसिंह वालों ने निर्माण नहीं करने दिया। क्योंकि उसके मकान के दाएं तरफ मुख्य मार्ग पर सीढ़ियां बना कर अतिक्रमण कर रखा है ।जिससे राजकार्य में बाधा उत्पन्न हो गई और मुख्य मार्ग का सीसी रोड कार्य रुका हुआ है ।
एक तरफ पंचायत पेरा फेरी एरिया बताकर निर्माण कार्य करवाना चाहती है और दूसरी तरफ पंचायत में ही सीसी रोड कार्य चल रहा है अतिक्रमणकारियों पर पंचायत कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है सरपंच एवं सेक्रेटरी को अवगत कराने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई
बृजलाल नगर के वार्ड नं 12 के वार्ड पंच शीलू खरेटिया ने दी जानकारी।