वैष्णव बैरागी समाज विकास समिति की बैठक हुई आयोजित।
डिग्गी- (टोंक)
वैष्णव बैरागी समाज विकास समिति डिग्गी की साधारण सभा का आयोजन धर्मशाला भवन स्थिति मीटिंग हॉल में रखा गया । आज की बैठक की अध्यक्षता श्री केदार प्रसाद जी वैष्णव डारडा हिंद वालों ने की । उपस्थित सदस्यों द्वारा धर्मशाला समिति के उपाध्यक्ष एवं कर्मठ कार्यकर्ता श्री बद्री प्रसाद जी वैष्णव डिग्गी व उनकी धर्मपत्नी एवं कोराना काल में वैष्णव समाज के कई वरिष्ठ लोगों का परम् पिता परमेश्वर के श्री चरणों में शरणागत होने पर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मोन प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
तत्पश्चात भगवान श्री कल्याण धनी को माल्यार्पण एवं दीपक प्रज्वलित कर साधारण सभा की शुरुआत हुई।
विगत कुछ माह से कोविड महामारी की वजह से बंद पड़े निर्माण कार्य पर सदन में विस्तृत चर्चा कर शेष कार्य को शीघ्रा अतिशीघ्र पूर्ण करवाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया ।
निर्माण कार्य हेतु आर्थिक सहयोग के लिए समाज के विभिन्न भामाशाह एवं दानदाताओं से संपर्क कर आवश्यक राशि जुटाने का निर्णय लिया गया एवं समाज बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में 11 हजार रुपए के सदस्य ट्रस्टी बनने का आवाहन किया गया ।
कोषाध्यक्ष किशन वैष्णव द्वारा आय व्यय का ब्यौरा सदन पटल पर प्रस्तुत किया जिस पर उपस्थित सभासदों ने करतल ध्वनि से संतोष प्रकट कर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया ।
धर्मशाला एवं समाज विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने हेतु धर्मशाला भवन पर प्रत्येक पूर्णिमा पर मासिक बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसमें पूर्णिमा पर श्री कल्याण धनी के दर्शनार्थ पधारने वाले समाज बंधु अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी निभा सके व अपने सुझाव एवं प्रस्ताव बैठक में प्रस्तुत कर सके ।
बैठक में श्री केदार प्रसाद जी वैष्णव डारडा़ हिंद टोंक, कृष्ण अवतार जी वैष्णव नारेडा वाले जयपुर, एडवोकेट किशन जी वैष्णव कुड़ली ,ओम प्रकाश जी वैष्णव भासू, हनुमान प्रसाद जी वैष्णव इंदोली, सीताराम जी वैष्णव डिग्गी ,सीताराम जी वैष्णव धोली किशन वैष्णव डैंचवास कन्हैयालाल वैष्णव चौसला राधेश्याम जी वैष्णव चावंडिया हनुमान प्रसाद जी वैष्णव घटियाली छीतर जी वैष्णव पूर्व अध्यक्ष खेड़ा वाले सांगानेर चिरंजीलाल जी वैष्णव चावंडिया बनवारी लाल वैष्णव बुढी शंकर लाल वैष्णव अजीतपुरा हनुमान प्रसाद जी वैष्णव धोली वाले दुर्गापुरा जयपुर पोखर लाल जी वैष्णव दतोब,जगदीश प्रसाद जी वैष्णव कुंहाड़ा बुजुर्ग राजकुमार जी वैष्णव डिग्गी गिर्राज प्रसाद वैष्णव खेड़ा दिनेश कुमार वैष्णव डिग्गी नुक्कड़ मनीष कुमार वैष्णव डैंचवास आदि कंई स्व जाती बंधुओं ने भाग लिया।
गिरिराज वैष्णव ढोला का खेड़ा ने दी जानकारी।