Breaking News

सातवें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित, परिणाम हुआ घोषित।

सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ऑनलाइन योग प्रतियोगिता आयोजित – परिणाम घोषित हुआ।

@ मालपुरा टोंक

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत
सरकार के नेहरू युवा केन्द्र टोंक के नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा द्वारा सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ऑनलाइन योग प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा नेहरू युवा केन्द्र टोंक जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार ने की पहले वर्ग में प्रथम स्थान अर्णव सिंह प्रजापत, द्वितीय स्थान रामदेव वर्मा, तृतीय स्थान अभिमन्यु सिंह राजावत, दूसरे वर्ग में प्रथम स्थान खुशीराम सैनी, द्वितीय स्थान शिवानी वर्मा, तृतीय स्थान सुमन सिंह चौहान आदि विजेता रहे।

ऑनलाइन योग प्रतियोगिता संयोजक नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागियों में भाग लिया और सभी ने अपना एक मिनट का विडियो बनाकर व फोटो वाट्सऐप नं. 8890205722 पर भेजी ।
प्रतियोगिता दो वर्गों आयोजित हुई पहले वर्ग में 5 वर्ष से 15 वर्ष के आयु के बालक/बालिकाओं ने भाग लिया व दूसरे वर्ग में 15 से 29 वर्ष के आयु के युवती/युवाओं ने भाग लिया ।
सभी विजेताओं को प्रमाण-पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा।

Check Also

तैय्यब नकवी जिला जयपुर कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor तैय्यब नकवी जिला जयपुर कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त मालपुरा …