Breaking News

भूमि का सीमा ज्ञान कर चरागाह भूमि को किसी को चिह्नित किया।

मालपुरा-

ग्राम पंचायत देवल

उच्च न्यायालय राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार देवल ग्राम पंचायत के आसन जोगियान में चरागाह भूमि खसरा नंबर 224, 229,230, 231, 235, 236, 239, 243, में 88 बीघा 15 बिस्वा भूमि का सीमा ज्ञान कर, चरागाह भूमि को चिन्हित किया गया।

इस दौरान नायब तहसीलदार हंसराज जाट, अक्षय शर्मा गिरदावर लाम्बा हरिसिंह, मनीष कुमार मीणा गिरदावर टोरडी, बृजराज स्वामी पटवारी देवल,केलाश चंद जाट पटवारी लाम्बा हरिसिंह,युदुवीर धाकड पटवारी झाड़ली,जीवराज बैरवा पटवारी आंटोली, सरपंच प्रतिनिधि, चंद्रशेखर उपस्थित रहे।
पुलिस थाना लांबाहरिसिंह थानाधिकारी प्रभु सिंह चुंडावत ने बताया कि संबंधित अतिक्रमण हटाने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से मालपुरा, डिग्गी, पचेवर, टोडारायसिंह, एवं लांबाहरिसिंह पुलिस जाप्ता मय महिला मुस्तैद रहा।

Check Also

तेज गर्मी में लू-तापघात के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट आमजन से सावधानी एवं बचाव की अपील

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor तेज गर्मी में लू-तापघात के लिए जिला प्रशासन …