Breaking News

सकल जैन समाज मालपुरा ने प्रधानमंत्री व सूचना प्रसारण मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

मालपुरा-
राष्ट्रीय जैन संगठन के आहवान पर सकल जैन समाज मालपुरा ने उपखंड अधिकारी मालपुरा एवं तहसीलदार महोदय मालपुरा को दिया ज्ञापन।

सकल जैन समाज मालपुरा के नरेंद्र कुमार जैन नीटू ने बताया की सकल जैन समाज के सभी घटकों के सदस्यों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में इकट्ठे होकर दो अलग- अलग ज्ञापन दिए।

पहला ज्ञापन राष्ट्रीय जैन संगठन के आह्वान पर अनूप मंडल को पूरे भारतवर्ष में गैर कानूनी संगठन घोषित करने और प्रतिबंधित करने के लिए दिया । आज पूरे देश में अनूप मंडल के खिलाफ ज्ञापन दिए गए है। इसी कड़ी में सकल जैन समाज मालपुरा ने उपखंड अधिकारी  एवं तहसीलदार  मालपुरा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन देकर मांग की की अनूप मंडल को अनलॉफुल एक्टिविटीज एक 1967 के सेक्शन 354 के प्रावधानों के अंतर्गत गैर कानूनी संगठन अधिसूचित करने एवं संपूर्ण भारत वर्ष में पूर्णतया प्रतिबंधित संगठन संगठन घोषित किए जाने की मांग की।

दूसरा ज्ञापन सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर  के नाम दिया जिसमें मांग की की एक्टर अनिल कपूर और अर्जुन कपूर सोनी टीवी वॉइस का टीवी पर मांस का खुलेआम प्रचार कर रहे हैं।जिससे भारत के अहिंसक समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचती है पूर्व में भी अंडे का विज्ञापन आता था जिसे और केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी ने बैन किया था उसी आधार पर सोनी टीवी पर स्टार टीवी पर मांस के प्रचार प्रसार को रोका जावे।
ज्ञापन देने में ओसवाल समाज अध्यक्ष चेनराज सिंघी, अग्रवाल समाज मंत्री विमल चंद जैन डेठाणी वाले, सरावगी समाज मंत्री प्रकाश चंद जैन पाटनी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एड. राजकुमार जैन, एड. रवी कुमार जैन, राजेंद्र कोठारी, राजस्थान पत्रिका संवाददाता त्रिलोक चंद,श्री माल, एड. शशी जैन, एड. कृष्णकांत जैन, एड विनय जैन, जिला आयोजना समिति सदस्य डॉ. अंकित जैन, एड. पियूष जैन,एड नरेंद्र जैन, मनीष जैन टोरड़ी एवं अनेक समाज बंधु उपस्थित थे

Check Also

वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा बने जार के मालपुरा ब्लॉक अध्यक्ष, पत्रकारों में खुशी की लहर

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा बने जार के मालपुरा …