
Chief Editor
नेहरू नवयुवक मण्डल ने 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
आज दिनांक 21 जून 2021 को
स्थान : फलोदी बालाजी मालपुरा
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र टोंक के नेहरू नवयुवक मण्डल,बृजलालनगर द्वारा सातवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
महामारी का मुकाबला कर रहा है, तो योग उम्मीद की एक किरण बना हुआ है। इस साल योग दिवस की थीम ‘योग फॉर वेलनेस’ है जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है।
फलोदी बालाजी मन्दिर परिसर में सुर्य नमस्कार, बुद्ध पद्मसन, तितली आसन, सिंहासन, वज्रासन, आसन,अनुलोम-विलोम आदि अन्य योग की विभिन्न मुद्राए की ।
मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा ने कोविड-19 निपटने के लिए योग के नियमित अभ्यास के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में इम्यूनिटी बुस्टर की खुराक वितरण की।
इस अवसर पर मालपुरा एन.वाई.मुकेश गुर्जर, गिरधारी ठागरिया, गोविन्द फुलवारिया, अजय, राजकुमार, आशीष, जीतेन्द्र सुंकरिया, कृष्ण गुर्जर आदि मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे हैं।