मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को सैनेटरी पैड्स किए गए वितरित।
दिनांक 19 जून 2021
स्थान : बृजलालनगर मालपुरा-
मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान एवं नेहरू नवयुवक मंडल बृजलालनगर मालपुरा द्वारा निःशुल्क महिलाओं तथा बालिकाओं को सैनेटरी पैड्स वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच रेखा नामा, मानव सेवा ट्रस्ट की महासचिव दुर्गा वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सुलेखा वैष्णव , वार्ड पंच संगीता जैन आदि रहे हैं।
अतिथियों ने ट्रस्ट द्वारा सामाजिक सरोकार के लिए की जा रही समस्त गतिविधियों की सराहा ।
ट्रस्ट की महासचिव दुर्गा वर्मा ने ग्रामीण महिलाओं एवं बालिकाओं के स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दों पर चर्चा करते हुए जागरूक किया तथा उन्हें निःशुल्क सैनेटरी पैड्स , मास्क,का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम समन्यवक कौशल किशोर वर्मा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा पिछले 5 वर्षों से दिव्यांग महिलाओं के लिए सैनेटरी पैड्स के वितरण के लिए “बैटर डेज ड्राइव” चलाया जा रहा है तथा ट्रस्ट द्वारा महिलाओं, बच्चों, शिक्षा, सशक्तिकरण, पर्यावरण आदि क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है ।
कार्यक्रम के अन्त में नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सरिता श्री वास्तव , गिरधारी ठागरिया, राजकुमार वर्मा, जितेन्द्र सुकरिया, संजय आदि उपस्थित रहे हैं।