
Chief Editor
*टेक्सी यूनियन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की जनता के वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त करने की रखी मांग।*
मालपुरा –
आज उपखण्ड कार्यालय मालपुरा में टेक्सी यूनियन के टोंक जिलाध्यक्ष सुखलाल गुर्जर के नेतृत्व में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखण्ड अधिकारी मालपुरा डॉ राके श कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपकर माँग की गई कि जयपुर- भीलवाड़ा स्टेट हाइवे नं 12 वाया मालपुरा-केकड़ी पर नगर पालिका मालपुरा के क्षेत्र में अविकानगर के पास स्थित टोल नाके द्वारा क्षेत्र की गरीब ग्रामीण जनता से टोल टैक्स वसूल कर आर्थिक शोषण किया जा रहा है। टेक्सी यूनियन के टोंक जिलाध्यक्ष सुखलाल गुर्जर ने बताया कि इस टोल की शुरुआती रिनो सन 2014 में टेक्सी यूनियन व आम जनता द्वारा विरोध किया गया था लेकिन रोड निर्माण कम्पनी की हठधर्मिता तथा अधिकारियों के अड़ियलपन के कारण उस समय भी अधिकारियों ने गलत रिपोर्ट भेजकर मालपुरा की जनता की इच्छाओं के विरुद्ध व टोल नियमों के खिलाफ जाकर गलत जगह टोल नाका स्थापित करवा दिया। उक्त टोल नाका राज्य सरकार के द्वारा निर्देशित नियमानुसार मालपुरा- जयपुर रोड के स्थान पर मालपुरा-केकड़ी रोड पर स्थापित होना चाहिए था लेकिन कुछ सरकारी अधिकारियों ने रोड निर्माण कम्पनी को अनुचित लाभ दिलवाने की मंशा से कम्पनी के साथ मिलीभगत कर के टोल नाके को गलत तरीके से मालपुरा-जयपुर मार्ग पर नगर पालिका क्षेत्र की सीमा में ही स्थापित करवा दिया।
पूरे देश भर में कहीं भी आवासीय बस्तियों में इतना नजदीक एक भी टोल नाका स्थापित नही है,जितना यह टोल नाका है।N
इसी के साथ व्यवहारिक रूप से यह देखा गया है कि जहां कहीं भी ना केवल स्टेट हाइवे अपितु नेशनल हाइवे पर स्थित टोल नाके भी आस पास बसी हुई आबादी को निःशुल्क आवागमन की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। जबकि मालपुरा क्षेत्र की जनता को यदि केन्द्रीय विद्यालय अविकानगर में पढ़ने वाले अपने बच्चों को खाने का टिफिन भी देने जाना है तो कम से कम 100 रु का टोल टैक्स देकर जाना पड़ता है।
इसलिए आज मालपुरा टेक्सी यूनियन द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया है कि इस टोल नाके द्वारा क्षेत्र की जनता के साथ जो अनुचित आर्थिक शोषण किया जा रहा है उसको बन्द करवा कर क्षेत्र में 10 किमी में निवास करने वाली जनता के वाहनों को टोल मुक्त करके राहत प्रदान करे अन्यथा मालपुरा टेक्सी यूनियन आम जनता के साथ मिलकर लोकतांत्रिक तरीके से इस टोल नाके के विरुद्ध एक व्यापक आंदोलन करेगा।
इस दौरान टेक्सी यूनियन मालपुरा के सदस्य मनीष शर्मा,शक्ति सिंह, रामगोपाल, निरंजन सिंह,गोवर्धन सिंह,बनवारी,इनाम,सुरेश,रामस्वरूप शर्मा,महेश,राम अवतार,गौरी शंकर,अनवार, गौरी लाल सैनी,राजाराम,सुरेश सिंधी नेता,जमील,राजू वर्मा,रफीक व अन्य सदस्य रहे उपस्थित।