रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए घर-घर काढ़े के पैकेट वितरित होगे – सरपंच रेखा नामा।
दिनांक 17 जून 2021
बृजलालनगर, मालपुरा(टोंक)-
आज युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र टोंक के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर द्वारा कोरोना एवं अन्य वायरस संक्रमित बीमारियों की रोकथाम एवं मानव शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए मण्डल के स्वयंसेवकों द्वारा का काढ़े के पैकेट का निर्माण किया गया।
मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान के अन्तर्गत आज गुरुवार को ग्राम पंचायत बृजलालनगर सरपंच रेखा आकाश नामा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को काढ़े के पैकेट वितरित किए। तथा सरपंच रेखा आकाश नामा ने नेहरू नवयुवक मण्डल के द्वारा चलाये गए मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान की प्रशंसा की ओर कहा की अभी कोरोनावायरस खत्म नहीं हुआ है, हम सबको सावधानी रखनी है।मास्क अवश्य लगाएं, सामाजिक दूरी रखने के साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल की पालन करें।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बृजलालनगर के प्रधानाध्यापक सीताराम विजय ने बताया कि कोविड सर्वे टीमों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मिलकर काढ़े के पैकेट घर-घर जाकर वितरण किए जायेंगे।
उड़ान मानव सेवा समिति अध्यक्ष गजेन्द्र बोहरा ने कि काढ़े के फायदे बताये।
मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमित रोगियों के परिवारों तथा सर्दी,जुखाम, बुखार आदि मौसमी बीमारियों से पीड़ित लोगों को काढ़े के पैकेट दिए जाएंगे ताकि ये लोग शीघ्र स्वस्थ हो सके ।
इस अवसर पर उप सरपंच सुरेश बैरवा, वार्ड पंच प्रतिनिधि पुखराज सैन, वार्ड पंच संगीता जैन,गिरधारी ठागरिया, गोविन्द फुलवारिया, राजकुमार,अन्जू विजय, आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।