Breaking News

मेरा गाँव मेरी जिम्मेदारी के अंतर्गत कोरोना जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी।

*मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी के अन्तर्गत कोरोना जागरूकता रैली को दिखाईं हरी झंडी*

दिनांक 15 जून 2021 को

पंचायत समिति मालपुरा (टोंक)

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र, टोंक के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर द्वारा मेरा गांव,मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत ग्राम पंचायत बृजलालनगर को कोरोना जागरूकता रैली निकालकर कोरोनावायरस प्रति लोगों जागरूक किया गया।
कोरोना जागरूकता रैली को मालपुरा पंचायत समिति मालपुरा विकास अधिकारी सतपाल कुमावत ने दिखाई हरी झंडी ।
कोरोना जागरूकता रैली में मेगा माईक द्वारा टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया। लोगों को मास्क वितरण किए,कोरोना पम्पलेट वितरित किये ।
उड़ान मानव सेवा समिति अध्यक्ष गजेन्द्र बोहरा ने कहा अपनी बारी आने पर कोरोना रोधी टीका जरूर लगाएं।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा,गिरधारी ठागरिया, गोविन्द फुलवारिया, भानू प्रताप ठागरिया, अजय, कुलदीप वर्मा, निर्मल, चिकित्सा विभाग से दिनेश कुमार वर्मा , बनवारी सैनी, आदि कोरोना जागरूकता रैली के दौरान उपस्थित रहे हैं।

Check Also

युनूस और आबिद का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर हुआ चयन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor युनूस और आबिद का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी …