मालपुरा (टोंक)-
*पेयजल पाइप लाइन को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों में हुआ खूनी संघर्ष*मालपुरा कस्बे टोडारायसिंह रोड़ मोहल्ला सादात में जलदाय विभाग द्वारा पेयजल पाइप लाइन डालने का काम चल रहा था। पेयजल पाइप लाइन को लेकर एक ही समुदाय के लोगों में कहा सुनी हो गई और कहा सुनी ने विवाद का रूप ले लिया। दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई।
पत्थरबाजी के इस खूनी संघर्ष में दोनों तरफ के लगभग आधा दर्जन लोग गम्भीर घायल हो गए।
मामले की सूचना जब मालपुरा थाने में पहुंची तो पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ मय जाब्ता लेकर मोके पर पहुँचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती करवाया।इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष के अनवार,फिरोज,अजहर,शाहबाज व फेज व दूसरे पक्ष का इजमूल हुआ गम्भीर घायल।
पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने दोनों पक्षों के घायल लोगों से मामले की जानकारी ली।
इस दौरान मालपुरा थाना अधिकारी गोपाल सिंह नाथावत भी रहे उपस्थित।