Breaking News

विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने किया नवनिर्मित पशु विज्ञान केन्द्र अविकानगर का अवलोकन

मालपुरा (टोंक)-
मालपुरा टोडारायसिंह विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने किया नवनिर्मित पशु विज्ञान केंद्र अविकानगर का अवलोकन।

बीते दो दिन पहले महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र के द्वारा पशु विज्ञान केंद्र टोंक का ऑनलाइन लोकार्पण हुआ था। विधायक महोदय कन्हैयालाल चौधरी निदेशक महोदय CSWRI अविकानगर डॉ अरुण कुमार तोमर, प्रधान पंचायत समिति मालपुरा सकराम चोपड़ा, प्रधान प्रतिनिधि टोडारायसिंह रामचन्द्र गुर्जर, मंडल अध्यक्ष तिलोक चंद जैन के साथ नवनिर्मित भवन के अवलोकन हेतु पशु विज्ञान केंद्र अविकानगर पहुंचे ।
पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र कुमार जैन ने बताया की पिछले लंबे समय से विधायक इस केंद्र के निर्माण की मांग कर रहे थे जिससे कि क्षेत्र के किसान भाइयों और पशुपालकों को आधुनिक विकास एवं नवाचारो का लाभ मिल सके। विधायक महोदय की मांग को देखते हुए CSWRI अविकानगर ने 84 बीघा जमीन को राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर को देने की अनुमति प्रदान की थी। जमीन का एमओयू अविकानगर और बीकानेर यूनिवर्सिटी के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री श्री गजेंद्र सिंह जी शेखावत की उपस्थिति में हुआ जिसमें तत्कालीन प्रदेश के कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी और विधायक कन्हैयालाल चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। डॉक्टर विष्णु शर्मा वीसी राजूवास बीकानेर और डॉक्टर राजेश कुमार धुरिया निदेशक प्रसार शिक्षा राजूवास बीकानेर के अथक प्रयासों से इस केंद्र का निर्माण संभव हो पाया।
विधायक ने अवलोकन के दौरान केंद्र द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए की क्षेत्र के किसानों एवं पशुपालकों को नवाचारों के बारे में जानकारी प्रदान कर लाभान्वित करें कोरोना महामारी के दौरान केंद्र द्वारा ऑनलाइन गतिविधियों से आयोजित पशुपालक जागरूकता प्रशिक्षण शिविर और किसान संगोष्ठीयों के द्वारा किए गए प्रयासों पर सभी कर्मचारियों की प्रशंसा की।
इस दौरान विधायक ने बीकानेर फोन कर जल्द से जल्द परमानेंट पोस्ट की मांग की और क्षेत्र में केंद्र के द्वारा CSWRI अविकानगर के साथ मिलकर अधिक से अधिक योजनाएं चलाने हेतु कहा जिससे क्षेत्र के किसानों का लाभ हो सके। इस अवसर पर विज्ञान केंद्र पर डॉक्टर दीपक गिल, डॉक्टर राजेश, डॉक्टर नरेंद्र चौधरी, अमित चौधरी सुरक्षा अधिकारी अविकानगर सुमेर सिंह उपस्थित रहे।

Check Also

राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय और सर्वसमावेशी विकास पर हैं केंद्रित : केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय …