Breaking News

रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन ने शिक्षा के लिए अनाथ बालकों को लिया गोद।

  • मालपुरा (टोंक)-
    रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन ने शिक्षा के लिए अनाथ बालकों को लिया गोद।
    कोरोना महामारी के चलते अनाथ हुए बालकों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन ने मालपुरा उपखंड के ऐसे बालकों को गोद लेकर नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कराने का निर्णय लिया है ।
    इस हेतु एक पत्र क्लब की ओर से उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा,को सौंप कर निवेदन किया कि मालपुरा उपखंड में सर्वे में चिन्हित कोरोना महामारी से अनाथ हुए बालकों की सूची क्लब को उपलब्ध करावें। जिससे उन बालकों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कराई जा सके।
    क्लब के रोटे. राकेश कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे बालकों की सूचना पूर्णतया गोपनीय रखी जाएगी।
    इस अवसर पर क्लब की ओर से रोटे. , रोटे पवन जैन संगम ,अरुण काबरा, क्लब अध्यक्ष सीताराम वैष्णव उपस्थित रहे।

Check Also

जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा ने ड्यूटी …