Breaking News

ग्राम पंचायत उरसेवा में करवाया गया दूसरी बार हाइपोक्लोराइट का छिड़काव।

दूदू- ग्राम पंचायत उरसेवा में किया गया हाइपोक्लोराइट का छिड़काव।


ग्राम पंचायत उरसेवा सरपंच सुश्री किरण कुमारी पुत्री शान्ति लाल तँवर के नेतृत्व मे ग्राम पंचायत उरसेवा में दूसरी बार हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया गया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी, उपसरपंच गजानंद मेघवंशी,वार्डपंच कृष्ण सैन व सुनील कुमार तँवर(समाज सेवी) , दामोदर तँवर,मदनलाल खटाना, लाधु सिंह नरुका, कान जी स्वामी, नंदलाल मेघवंशी, भैरू सिंह, छितर चायल घासीलाल जांगिड़ व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Check Also

युनूस और आबिद का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर हुआ चयन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor युनूस और आबिद का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी …